img

Up Kiran, Digital Desk: लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कुंडी खटकाऊ अभियान का शुभारंभ किया। दरवाजे तक पहुंच गए। कुंडी खटखटाकर लोगों से सीधे संवाद किया और एसआईआर के महत्व के बारे में बताया।

डिप्टी सीएम ने कहा कि एसआईआर के जरिए फेक और डुप्लीकेट वोटरों को हटाया जा रहा है और सही व योग्य वोटरों को सूची में जोड़ा जा रहा है। इसलिए फॉर्म भरना जरूरी है। अब देखते हैं इस अभियान में क्या-क्या खास है। इस अभियान का मकसद एसआईआर के प्रति जागरूकता फैलाना है। वहीं अभियान के तहत डिप्टी सीएम ने घर-घर जाकर मतदाताओं से संवाद किया। लोगों को एसआईआर प्रक्रिया और फॉर्म भरने का महत्व बताया।

साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन और सत्यापन पर भी जोर डाला और फर्जी ब डुप्लीकेट वोट रोक हटाने की भी बात कही। वहीं टीम ने फॉर्म जमा करवाए और लोगों की शंकाएं दूर की। साथ ही एसआईआर फॉर्म बूथ स्तर पर जमा करके नाम जुड़वाने की अपील की ताकि हर मतदाता अपना फॉर्म भर सके और पारदर्शी निष्पक्ष मतदाता सूची प्रकाशित हो।

उन्होंने अपील में कहा कि एसआईआर को गति देने के लिए गणना प्रपत्र तेजी से एक साथ भरे जाए और सभी लोग एक-एक मतदाता अपना फॉर्म भरे और पारदर्शिता पूर्वक निष्पक्ष सूची का प्रकाशन हो जिससे मतदान में बेहतर ढंग से सरकार चुनी जा सके। विपक्ष घबराया हुआ है। उनके पास कहने को कुछ नहीं है। बिहार के जंगल राज को कभी वापस नहीं आने देंगे बिहार के लोग। उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी की गुंडई अराजकता जंगल राज को कभी लोग स्वीकार नहीं करेंगे।

फिलहाल अभियान निरंतर जारी है। बीजेपी समर्थक घर-घर पहुंचकर एसआईआर के प्रति जागरूकता बढ़ा रहे हैं और लक्ष्य सिर्फ इतना है कि हर योग्य मतदाता सूची में बना रहे और प्रदेश में पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित हो सके।