Melbourne Test: रोहित सेना को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में 184 रन से हार का सामना करना पड़ा है। इस पराजय के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत की इस हार के तीन प्रमुख कारण हैं जो हम आपको बताएंगे।
पहली पारी में खराब गेंदबाजी: भारत की गेंदबाजी ने पहली पारी में निराशाजनक प्रदर्शन किया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 474 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 140 और मार्नस लाबुशेन ने 72 रन बनाए।
बैटिंग ऑर्डर में बदलाव: शुभमन गिल को ड्रॉप करने और रोहित शर्मा को ओपनिंग करने के कारण भारत को नुकसान हुआ। रोहित ने दोनों पारियों में निराशाजनक प्रदर्शन किया। और तो और विराट कोहली, लोकेश राहुल भी रन बनाने में नाकाम रहे। अगर कोहली और लोकेश राहुल थोड़े से रन बना देते तो स्थित कुछ और हो सकती थी।
यशस्वी जायसवाल का आउट होना: दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल का आउट होना निर्णायक मोड़ था। वह 84 रन बनाकर आउट हुए और यह निर्णय विवादास्पद रहा, जिससे भारत को बड़ा झटका लगा। यशस्वी इस टेस्ट मुकाबले को ड्रॉ करा सकते थे, मगर मुकाबले के निर्णायक मोड़ पर वो 84 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर विजय पा ली।
--Advertisement--