Up Kiran, Digital Desk: पड़ोसी मुल्कों, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच शांति की उम्मीदों को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. सिर्फ दो दिनों की शांति के बाद पाकिस्तान ने अफ़गानिस्तान के पक्तिका प्रांत में फिर से हवाई हमले कर दिए हैं, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव फिर से बढ़ गया है. ये हमले रिहायशी इलाकों में किए गए हैं.
क्या है पूरा मामला: बात कुछ दिनों पहले की है, जब 9 अक्टूबर को पाकिस्तान ने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के नेता को निशाना बनाते हुए काबुल में हवाई हमले किए. इसके जवाब में अफगानी तालिबान सेना ने भी पलटवार किया. इसके बाद से ही दोनों देशों की सीमाओं पर हिंसक झड़पें जारी हैं, जिनमें कई लोगों की जानें जा चुकी हैं.
इसी तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के बीच 48 घंटे के लिए संघर्ष विराम यानी शांति समझौता हुआ था. यह समझौता बुधवार शाम 6 बजे से शुरू हुआ था, लेकिन शुक्रवार शाम को इसकी मियाद पूरी होने से पहले ही पाकिस्तान ने दोबारा हवाई हमले कर दिए. तालिबान के अधिकारियों ने भी इन हमलों की पुष्टि की है और कहा है कि पाकिस्तान ने समझौता तोड़ा है.
एक दूसरे पर लगा रहे हैं आरोप: पाकिस्तान का आरोप है कि अफगानिस्तान की तालिबान सरकार TTP जैसे आतंकी संगठनों को पनाह देती है, जो पाकिस्तान में हमले करते हैं. वहीं, अफगानिस्तान इन आरोपों से इनकार करता है और पाकिस्तान पर उसकी संप्रभुता का उल्लंघन करने और हवाई हमले करने का आरोप लगाता है.
इस बार के हमलों ने शांति की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. ऐसा लग रहा था कि दोनों देश बातचीत के ज़रिए मामला सुलझा लेंगे, लेकिन अब हालात पहले से भी ज़्यादा गंभीर हो गए हैं.
_1657339646_100x75.png)
_1870294651_100x75.png)
_1769954426_100x75.png)
_800626388_100x75.png)
_1968562770_100x75.png)