Up kiran,Digital Desk : हाल ही में बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग को अलविदा कह दिया। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के गाने ‘घर कब आओगे…’ से जुड़े विवाद की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया। इस मामले में टी-सीरीज के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि यह सब अफवाह है।
भूषण कुमार का रिएक्शन
भूषण कुमार ने एचटी सिटी को दिए इंटरव्यू में कहा, “प्लीज अरिजीत को फोन करके पूछिए, यह सब बकवास है।” उन्होंने साफ किया कि अरिजीत का प्लेबैक सिंगिंग छोड़ना किसी खास विवाद की वजह से नहीं हुआ।
अरिजीत सिंह ने खुद बताए कारण
अरिजीत सिंह ने अपने एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किया, “इसका सिर्फ एक कारण नहीं है। कई कारण हैं। मैं इस बारे में काफी समय से सोच रहा था। आखिरकार मैंने हिम्मत जुटा ली है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फैसला किसी एक घटना का नतीजा नहीं बल्कि धीरे-धीरे लिया गया प्रोसेस था।
बचे हुए प्रोजेक्ट्स पूरे करेंगे अरिजीत
अरिजीत ने फैंस को भरोसा दिया कि उनके बचे हुए प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स पूरे किए जाएंगे। उन्होंने लिखा, “मेरे पास अभी भी कुछ काम बाकी हैं, जिन्हें मैं पूरा करूंगा। इसलिए हो सकता है कि इस साल कुछ और गाने रिलीज होते हुए देखें। बस यह साफ कर दूं, मैं म्यूजिक बनाना बंद नहीं करूंगा।”


_1773767506_100x75.jpg)
_1575141145_100x75.jpg)
