
Up Kiran, Digital Desk: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है, और टीम इंडिया ने एक बार फिर अपना दम दिखाया है. भारत ने यह 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-0 से अपने नाम की. सीरीज जीतने की खुशी तो है ही, लेकिन इस सीरीज में कई खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड्स और मोटी इनामी राशि भी मिली है.
'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बनकर छाए जडेजा!
इस सीरीज में जिस खिलाड़ी ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया, वो हैं रविंद्र जडेजा. अपने बल्ले और गेंद दोनों से धमाल मचाने के लिए जडेजा को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' के खिताब से नवाजा गया. इस खास अवॉर्ड के साथ उन्हें 20,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 16.5 लाख रुपये) की इनामी राशि भी मिली.
'मैन ऑफ द मैच' रहे सिराज: वहीं, सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को धूल चटाने में जिस खिलाड़ी का सबसे बड़ा हाथ था, वो हैं मोहम्मद सिराज. अपनी घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाने के लिए सिराज को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. इस अवॉर्ड के साथ उन्हें 5,000 अमेरिकी डॉलर (करीब 4.1 लाख रुपये) की पुरस्कार राशि मिली.
सीरीज जीतने वाली टीम और रनर-अप को कितनी इनामी राशि मिली?
विजेता (टीम इंडिया): सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम को 16 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 13.2 करोड़ रुपये) की भारी-भरकम इनामी राशि से सम्मानित किया गया.
रनर-अप (वेस्टइंडीज): सीरीज हारने के बावजूद, वेस्टइंडीज की टीम को भी 8 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 6.6 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि मिली.
यह अवॉर्ड्स और इनामी राशि न सिर्फ खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सम्मानित करती है, बल्कि आने वाले युवा क्रिकेटरों को भी ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है.