img

Up kiran,Digital Desk : "प्रदेश की भूल, कमल का फूल"... इस नारे के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने राज्य की नई नवेली विष्णु देव साय सरकार पर एक ऐसा तंज कसा है, जिससे सियासी गलियारों में बवाल मच गया है। कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर बीजेपी सरकार को 'यू-टर्न सरकार' का नया नाम दे दिया है, और यह बताने की कोशिश की है कि सरकार फैसले तो ले रही है, लेकिन जनता के गुस्से के आगे टिक नहीं पा रही।

सोशल मीडिया पर छेड़ा 'वीडियो वॉर'

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक 'X' हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी के चुनाव चिह्न मुरझाए हुए 'कमल के फूल' को दिखाया गया है और साथ में लिखा है:

"भाजपा सरकार का शासन... एक के बाद एक U-टर्न! पहले फैसला लो, जनता नाराज हो जाए तो गालियां खाओ, और फिर वापस उसी जगह लौट आओ। प्रदेश की भूल, कमल का फूल।"

यह पोस्ट साफ तौर पर साय सरकार के उन हालिया फैसलों पर निशाना है, जिन्हें लेकर सरकार को अपने कदम पीछे खींचने पड़े।

"सरकार दिल्ली-नागपुर से चल रही है": दीपक बैज का हमला

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भी इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि यह सरकार छत्तीसगढ़ से नहीं, बल्कि दिल्ली और नागपुर (RSS का मुख्यालय) के इशारों पर चल रही है, इसीलिए ये लोग यहां की जनता की भावनाओं को समझ ही नहीं पा रहे हैं।

उन्होंने बिजली बिल और जमीन के दामों में बढ़ोतरी का जिक्र करते हुए कहा, "इन्हें जनता के बीच जाकर समझाना चाहिए था कि इन फैसलों से लोगों को क्या फायदा होगा। लेकिन ये ऐसा नहीं कर सके।"

दीपक बैज ने दावा किया कि अब जनता को पछतावा हो रहा है। उन्होंने कहा, "आज जनता को लग रहा है कि कमल का फूल चुनकर उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी है और 2028 के चुनाव में जनता इस गलती का पूरा हिसाब करेगी।"

इस पूरे सियासी हमले से साफ है कि कांग्रेस अब विपक्ष में बैठकर सरकार के हर कदम पर पैनी नजर रख रही है और किसी भी मौके पर सरकार को घेरने से चूकना नहीं चाहती