img

Up kiran,Digital Desk : मुजफ्फरपुर जिले में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार हत्यारों ने पहले युवक को ओवरटेक कर उसका रास्ता रोका और इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता, उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। यह सनसनीखेज वारदात मीनापुर के रामपुर हरि थाना क्षेत्र के बरांडा मझौलिया गांव की है, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत और गुस्सा है।

RJD से जुड़े थे मृतक, पुरानी रंजिश की आशंका

मृतक की पहचान मोथहा धर्मपुर गांव के रहने वाले 35 वर्षीय मिंटू कुमार साह के रूप में हुई है, जो राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से जुड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि मिंटू अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन्हें अपना निशाना बनाया। अपराधियों ने उनकी छाती में कई गोलियां उतार दीं, जिससे वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना इतनी तेजी से हुई कि जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते, हमलावर अपनी बाइक पर बैठकर हवा में फरार हो गए।

सिर्फ हत्या के इरादे से आए थे अपराधी

गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा इलाका गूंज उठा। सूचना मिलते ही रामपुर हरि थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को घटनास्थल से मृतक की बाइक और गोली का एक खोखा भी मिला है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मिंटू बेहद मिलनसार स्वभाव के थे और किसी से उनकी कोई दुश्मनी नहीं थी। हालांकि, पुलिस को शक है कि हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश या आपसी विवाद हो सकता है। रामपुर हरि के थाना प्रभारी शिवेंद्र नारायण सिंह ने साफ कहा, "यह लूट का मामला नहीं है। जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे साफ है कि अपराधी सिर्फ कत्ल के इरादे से आए थे।"

पुलिस आस-पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है