जब से तालिबान ने अफगानिस्तान में अपनी सरकार बनाई है, तब से तालिबान बहुत ज्यादा खूंखार हो गया है। ऐसे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में दहशत बढ़ती जा रही है।
पाक में बीत वर्ष सिंतबर से अब तक तहरीक ए तालिबान ने चार सौ से अधिक आतंकी हमले किए हैं। तो वहीं बीते दिनों लगभग एक 10 वर्षों बाद पाक की राजधानी इस्लामाबाद में तालिबानी हमने ने पाक की सरकार हिला कर रख दिया है।
इतना ही नहीं बीते कई महीने में बलूच विद्रोहियों ने भी हिंसक हमलों को तेज कर दिया है। ताजा हमले में पाकिस्तानी फौज के एक कैप्टन सहित 5 सैनिकों की मृत्यु हो गई है। यही कारण है कि अब पाकिस्तानी फौज इन विद्रोहियों के विरूद्ध खतरनाक हमले की तैयारी में जुट गई है जिसमें अमेरिका भी उसकी सहायता कर सकता है।
इसी सिलसिल में अमेरिका ने अपने लोगों व एम्बसी के कर्मचारियों को वार्निंग दी है कि वे इस्लामाबाद के मैरिएट होटल में न जाएं क्योंकि वहां आतंकियों की तरफ से हमला हो सकता है। इस बीच पाक के खैबर पख्तूनख्वा इलाकों में तालिबान ने कई जगहों पर अपने झंडे लगाए हैं और पाकिस्तानी फौज को वार्निंग दी है।
--Advertisement--