Up Kiran, Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन्हें 'दो युवराज' कहा और आरोप लगाया कि ये दोनों झूठे वादों का पिटारा लेकर बिहार की जनता को धोखा देने निकले हैं.
पीएम मोदी ने लोगों से सावधान रहने की अपील करते हुए कहा, "एक युवराज देश के सबसे भ्रष्ट परिवारों में से एक का है, तो दूसरा बिहार के सबसे भ्रष्ट परिवार का राजकुमार है. ये दोनों हजारों करोड़ के घोटाले में जमानत पर बाहर हैं और चुनाव आते ही इन्होंने झूठे वादों की दुकान खोल ली है."
उन्होंने 'लालटेन राज' का जिक्र करते हुए कहा कि जिन लोगों ने बिहार को सालों तक अंधेरे में रखा, वो कभी भी राज्य का भला नहीं कर सकते. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार रेलवे के सामान बनाने का हब बन रहा है, जबकि पहले के समय में रेलवे को सिर्फ लूटा गया. इसलिए बिहार की जनता इनके झूठे वादों पर कभी यकीन नहीं करेगी.
पीएम मोदी ने 'नामदार' और 'कामदार' की बात करते हुए राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "नामदार लोग मेरे जैसे कामदारों को गाली दे सकते हैं. उन्हें लगता है कि पिछड़े समाज के लोगों को गाली देना उनका अधिकार है. उनकी असली परेशानी यह है कि वो पचा नहीं पा रहे कि एक चायवाला देश के इतने बड़े पद पर कैसे पहुंच गया, इसलिए वो मुझे कोसते रहते हैं."
प्रधानमंत्री ने दावा किया कि सारे चुनावी सर्वे एनडीए की बड़ी जीत की भविष्यवाणी कर रहे हैं, जबकि महागठबंधन को अब तक की सबसे बुरी हार का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने लोगों से 'अबकी बार, एनडीए सरकार' का नारा लगवाते हुए कहा कि बिहार की जनता पूरी मजबूती के साथ एनडीए के साथ खड़ी है.
_549886508_100x75.png)
_397984810_100x75.png)
_1797433355_100x75.png)
_318461928_100x75.png)
_884555295_100x75.png)