
nainital news: आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों से पहले कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद में जुटी है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली में हुई जिलाध्यक्षों की मीटिंग में राज्य के नैनीताल जिले ने संगठन की कमजोरियों को बेबाकी से हाईकमान के सामने रखा।
नैनीताल के जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल ने महज दो मिनट में पार्टी की परत-दर-परत खोलकर ऐसी सच्चाई पेश की, जिसने कांग्रेस के भीतर छिपे संकट को उजागर कर दिया। स्लीपर सेल से लेकर टिकट वितरण तक की खामियों पर सवाल उठाते हुए उन्होंने संगठन को संजीवनी देने के लिए ठोस सुझाव दिए।
नींव मजबूत किए बिना नहीं संवर सकता पार्टी का भविष्य
राहुल छिमवाल को अपनी बात रखने के लिए दो मिनट का समय मिला, मगर इस संक्षिप्त वक्त में उन्होंने कांग्रेस की कमजोर नब्ज को पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि संगठन समय के साथ कमजोर होता गया है। इसे मजबूत करने के लिए जिला कमेटी को शक्ति दी जाए, जैसा 1970 में था। तब टिकट वितरण में जिला कमेटी की राय सर्वोपरि होती थी, मगर अब जिलाध्यक्ष की सलाह को सबसे नीचे रखा जाता है। उनका इशारा साफ था कि संगठन की नींव मजबूत किए बिना पार्टी का भविष्य नहीं संवर सकता।
मेहनत किए बिना मिलता है टिकट
जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं की पीड़ा को क्रिकेट के खेल से जोड़कर बयान किया। प्रैक्टिस मैच में कुछ चेहरे नदारद रहते हैं, मगर फाइनल में वही लोग कप्तान बनकर बैटिंग करते हैं। जमीनी कार्यकर्ता सिर्फ दर्शक बनकर रह जाते हैं। ये तंज उन नेताओं पर था जो मेहनत किए बिना प्रभाव के दम पर टिकट हासिल कर लेते हैं। उन्होंने नए चेहरों को मौका देने की वकालत करते हुए कहा कि संगठन में ऊर्जा लाने के लिए ये जरूरी है।
--Advertisement--