img

Up Kiran, Digital Desk: शनिवार की सुबह दिल्ली वालों के लिए मुश्किलें लेकर आई। राजधानी के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा जिससे सड़कों और आसमान दोनों पर असर दिखा। कम दृश्यता के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हुई और हवाई सेवाएं भी प्रभावित रहीं। ठंड का प्रकोप अलग से लोगों को घरों में रहने को मजबूर करता नजर आया।

उड़ानों पर पड़ा सीधा असर

मौसम की खराब स्थिति का सबसे ज्यादा असर हवाई यात्रियों पर पड़ा। पालम इलाके में सुबह करीब नौ बजे दृश्यता कुछ बेहतर होकर 500 मीटर तक पहुंची लेकिन सफदरजंग में सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर यह घटकर 200 मीटर रह गई। हवाएं शांत रहीं जिससे कोहरा लंबे समय तक जमा रहा। हालात ऐसे रहे कि कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा।

ठंड और शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी

मौसम विभाग ने पहले ही शीतलहर और घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी कर रखा है। शनिवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो शुक्रवार से थोड़ा बेहतर रहा। शुक्रवार को लगातार छठे दिन शीतलहर का असर देखा गया था जब तापमान गिरकर 4.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

प्रदूषण ने बिगाड़ी सेहत की तस्वीर

घने कोहरे के साथ प्रदूषण का स्तर भी चिंता बढ़ाने वाला रहा। दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 374 दर्ज किया गया जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। पीएम 10 कणों की मौजूदगी साफ तौर पर महसूस की गई। आनंद विहार में सुबह आठ बजे एक्यूआई 450 तक पहुंच गया जबकि चांदनी चौक और दिल्ली आईआईटीएम क्षेत्र में यह 435 रिकॉर्ड किया गया।