Up kiran,Digital Desk : अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से आगे बढ़ रही है। इसी बीच मुंबई में हुई फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में सनी देओल की सौतेली बहनें एशा देओल और अहाना देओल भी पहुंचीं। तीनों को एक साथ देखकर फैंस भावुक नजर आए। यह मौका इसलिए भी खास रहा क्योंकि दिवंगत धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार सनी देओल, एशा और अहाना को सार्वजनिक रूप से एक साथ देखा गया।
स्पेशल स्क्रीनिंग में दिखी पारिवारिक गर्मजोशी
23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी और वरुण धवन अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म की खास स्क्रीनिंग के दौरान सनी देओल ने एशा और अहाना के साथ आत्मीय अंदाज में तस्वीरें खिंचवाईं। इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आते ही सुर्खियां बटोर लीं और परिवार में कथित मनमुटाव की चर्चाओं पर भी विराम लगा दिया।
एशा देओल ने सनी देओल को बताया ‘बेस्ट’
एशा देओल पहले भी सनी देओल की फिल्मों का समर्थन करती रही हैं। ‘गदर 2’ के समय उन्होंने खास स्क्रीनिंग रखी थी और अब ‘बॉर्डर 2’ के लिए भी वह खुशी-खुशी पहुंचीं। एशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर सनी देओल के अभिनय की तारीफ की और फैंस से फिल्म देखने की अपील की। उन्होंने सनी को टैग करते हुए लिखा—‘आप बेस्ट हो’। साथ ही फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के अभिनय की भी सराहना की।
पिता धर्मेंद्र को पद्म विभूषण मिलने पर जताई खुशी
एशा देओल ने गणतंत्र दिवस के मौके पर एक और भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि उनके पिता धर्मेंद्र को प्रतिष्ठित पद्म विभूषण सम्मान से नवाजा जा रहा है। एशा ने कहा कि यह पूरा परिवार के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने यह भी बताया कि बीती रात परिवार के साथ ‘बॉर्डर 2’ देखी और सभी को फिल्म जरूर देखने की सलाह दी।
धर्मेंद्र को मरणोपरांत मिलेगा सम्मान
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई थी। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किए जाने का एलान हुआ। पिछले साल उनके निधन के बाद यह सम्मान उनकी सिनेमा में दी गई अमूल्य योगदान को श्रद्धांजलि के रूप में देखा जा रहा है।
_2043432532_100x75.png)
_171381304_100x75.png)
_426497779_100x75.png)

