img

Up Kiran, Digital Desk: मशहूर गायक ज़ुबिन गर्ग की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए असम सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. मामले की जांच के लिए बनाई गई स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) अब सिंगापुर जाएगी. वहां SIT सिंगापुर पुलिस से मिलकर ज़ुबिन के आखिरी पलों की पूरी जानकारी इकट्ठा करेगी.

आपको बता दें कि 21 अक्टूबर को सिंगापुर के एक होटल में ज़ुबिन गर्ग मृत पाए गए थे. शुरुआती जांच में उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई गई थी. लेकिन उनके परिवार और फैंस लगातार इस मामले की गहराई से जांच की मांग कर रहे थे, जिसके बाद असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने SIT का गठन किया था.

असम पुलिस के CID के IG देबराज उपाध्याय ने बताया कि उनकी टीम ने जांच शुरू कर दी है. SIT सिंगापुर पुलिस से संपर्क में है और ज़ुबिन की मौत से जुड़े हर पहलू, जैसे कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों की जांच करेगी. जल्द ही असम पुलिस की एक टीम सिंगापुर के लिए रवाना होगी ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके.

इस खबर ने एक बार फिर ज़ुबिन गर्ग के फैंस और परिवार की उम्मीदों को जगा दिया है. सबको इंतज़ार है कि सिंगापुर से आने वाली जानकारी इस रहस्य पर से पर्दा उठाएगी.