Father threw daughter in canal: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने मामूली बात पर अपनी दो साल की बेटी को गंग नहर में फेंक दिया। इस दिल दहला देने वाली वारदात का पता चलते ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। मासूम बेटी को नहर में फेंकने वाले पिता को कोई पछतावा नहीं है। बच्ची के डूबने के बाद वो शांति से घर लौट आया।
घर वालों ने जब बच्ची के बारे में पूछा तो वह बहाना बनाकर मौका पाकर भाग निकला। खबर मिलते ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि 14 जून को पुलिस को सूचना मिली कि मध्यई गांव के सुलेमान की दो साल की बेटी सुबह करीब आठ बजे से लापता है।
थाना प्रभारी प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे तो पाया कि बच्ची का पिता भी गायब है। गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज में बच्ची अपने पिता सुलेमान के साथ गांव से निकलती दिख रही है। आगे की जांच में पता चला कि सुलेमान की दो बेटियां पहले भी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो चुकी हैं। इस खुलासे के बाद सुलेमान को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की गई। उसने अपनी बेटी को मढई गांव के पास गंग नहर में फेंकने की बात कबूल की।
--Advertisement--