img

Up Kiran, Digital Desk: अपनी बेबाकी के लिए मशहूर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एक बहुत बड़ा और सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि उनके खिलाफ एक "पेड सोशल मीडिया कैंपेन" यानी पैसे देकर अभियान चलाया जा रहा है, और इसके पीछे कोई और नहीं, बल्कि देश की शक्तिशाली 'पेट्रोल लॉबी' का हाथ है.

क्यों भड़के हैं नितिन गडकरी?

नितिन गडकरी ने यह बयान E20 पेट्रोल को लेकर हो रही आलोचनाओं के जवाब में दिया है. आपको बता दें कि E20 पेट्रोल, 20% इथेनॉल और 80% पेट्रोल का एक मिश्रण है, जिसे सरकार प्रदूषण कम करने और पेट्रोल का आयात घटाने के लिए बढ़ावा दे रही है.

हालांकि, पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर कई यूजर्स और 'ऑटो एक्सपर्ट्स' यह शिकायत कर रहे हैं कि E20 पेट्रोल इस्तेमाल करने से उनकी गाड़ियों के इंजन और माइलेज में সমস্যা आ रही है.

गडकरी ने लगाया सीधा आरोप

नितिन गडकरी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, "यह मेरे खिलाफ एक साजिश है. पेट्रोल लॉबी मेरे खिलाफ पेड कैंपेन चलाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. वे सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैला रहे हैं."

गडकरी ने साफ किया कि E20 पेट्रोल पूरी तरह से सुरक्षित है और दुनिया भर की बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां भी इसे ध्यान में रखकर ही गाड़ियां बना रही हैं. उन्होंने कहा कि इथेनॉल को बढ़ावा देने से देश के किसानों को फायदा होगा और पेट्रोल पर हमारी निर्भरता कम होगी, लेकिन कुछ निहित स्वार्थ वाले लोग ऐसा नहीं होने देना चाहते और इसीलिए वे जनता को गुमराह कर रहे हैं.

गडकरी का यह बयान उस बड़ी लड़ाई की ओर इशारा करता है, जो देश में पारंपरिक ईंधन और वैकल्पिक ईंधन को लेकर पर्दे के पीछे चल रही है.