
roorkee crime news: हरिद्वार जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रुड़की के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में छींटाकशी से परेशान होकर एक 22 वर्षीय युवक ने बेरहमी से हत्या कर दी। इस नृशंस वारदात के बाद पुलिस भी हैरान रह गई।
जानें पूरा मामला
हत्या के बाद आरोपी जंगल में फरार हो गया। इससे पुलिस के लिए उसे पकड़ना कठिन हो गया। मगर पुलिस टीम ने निरंतर दबिश दी और रात के समय कांबिंग ऑपरेशन चलाया। आखिरकार, पुलिस ने ग्राम बंदरजूड़ के जंगल से आरोपी प्रमोद कुमार को अरेस्ट कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल गन्ने का डंडा भी बरामद कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी प्रमोद ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि मृतक सोनू उर्फ शिशू, जो उससे लगभग 10 साल बड़ा था, उसे बार-बार अप्राकृतिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता था। जब उसने इसका विरोध किया, तो सोनू ने गांव में उसके नपुंसक होने की अफवाह फैला दी।
इसके चलते आरोपी को अक्सर लोगों के सामने बेइज्जती का सामना करना पड़ता था। उसने कई बार समझाने की कोशिश की, मगर सोनू ने छींटाकशी जारी रखी। यह बात आरोपी के मन में गहरी बैठ गई और उसने बदला लेने की ठानी।
घटना वाले दिन गुस्से में आकर प्रमोद ने खेत में पड़े गन्ने के डंडे से हमला कर दिया और मृतक के प्राइवेट पार्ट में डंडा डाल दिया। अधिक खून बहने के कारण सोनू की मौके पर ही मौत हो गई।