img

Up Kiran, Digital Desk: तरनतारन जिले के गांव ठट्टा के वॉलीबॉल खिलाड़ी की तेजधार हथियारों से हत्या का प्रकरण सामने आया है। बताया जा रहा है कि मामूली कहासुनी के बाद उसकी हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची थाना सरहाली की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव ठट्टा निवासी शमशेर सिंह का 11वीं कक्षा का छात्र विवेकबीर सिंह (16) का गांव के ही एक युवक के साथ झगड़ा हो गया था। इसी झगड़े की रंजिश के चलते विवेकबीर पर आरोपियों ने उस समय हमला कर दिया, जब वह किसी काम से सरहाली की अनाज मंडी में गया था।

युवक विवेकबीर सिंह वॉलीबॉल खिलाड़ी था

बताया जा रहा है कि मृतक विवेकबीर सिंह वॉलीबॉल खिलाड़ी था। उसके चचेरे भाई व अन्य लोग उसे घायल अवस्था में अस्पताल लेकर गए, मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी लवकेश व थाना सरहाली के प्रमुख बरजिंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। डीएसपी ने बताया कि परिजनों के बयान पर कार्रवाई की जा रही है तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जो बुधवार को किया जाएगा।

--Advertisement--