IND-NZ: अम्पायर से हुई बड़ी भूल, हार के बावजूद टीम इंडिया को हुआ ये बड़ा लाभ!

img

नई दिल्ली॥ न्यूजीलैंड ने हैमिल्टन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी हार देकर दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना लिया। इस मैच में भारत ने अपनी पहली पारी में 165 रन बनाए। न्यूजीलैंड अपनी पहली पारी में 348 रन बनाने में सफल रहा और पहली पारी के आधार पर न्यूजीलैंड को 183 रनों की अहम बढ़त मिली।

भारतीय क्रिकेट टीम अपनी दूसरी पारी में 191 रन बना सका और जीत के लिए न्यूजीलैंड को सिर्फ 9 रनों का लक्ष्य दिया। जिसे न्यूजीलैंड बिना विकेट खोए 1.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। इंडियन क्रिकेट टीम को इस मुकाबले में पारी से हार का सामना करना पड़ सकता था। लेकिन अंपायर की एक चूक के वजह से भारत को बड़ा फायदा हो गया।

भारतीय पारी के 67वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की पांचवीं गेंद रिषभ पंत की पैड पर लगी और गेंदबाज समेत सभी खिलाड़ियों ने जोरदार अपील किया। लेकिन अंपायर ने नॉट आउट करार दिया। लेकिन बाद में रिप्ले में देखा गया तो साफ नजर आया कि गेंद लेग स्टम्प को हिट कर रही थी। यदि उस समय अंपायर ने रिषभ पंत को आउट दे दिया होता तो इंडियन क्रिकेट टीम को पारी से हार का सामना करना पड़ सकता था।

पढ़िएःइस युवा क्रिकेटर को जल्द मिल सकता है भारतीय टीम में मौका, धोनी से हो रही है तुलना

क्योंकि उस समय टीम इंडिया पहली पारी के आधार पर 35 से रन पीछे था। अगर अंपायर ने पंत को आउट दे दिया होता तो भारत के लिए पारी के हार से बचना मुश्किल था। क्योंकि उसके बाद पंत अलावा कोई भी बल्लेबाज अधिक स्कोर नहीं कर सका। जिस वक्त रिषभ पंत अम्पायर की चूक की वजह से आउट होने से बच गए उस समय वह खाता तक नहीं खोल पाए थे। बाद में रिषभ पंत 41 गेंदों में 25 रन बनाकर नौवें विकेट के रूप में आउट हुए।

Related News