नई दिल्ली॥ अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना ने फादर्स डे से एक दिन पहले शनिवार को अपने दिवंगत सुपरस्टार पिता राजेश खन्ना को याद कर अपने बचपन की यादों को ताजा किया। ट्विंकल ने बताया कि उनकी परवरिश अन्य लड़कियों से अलग तरह से हुई थी। उनके पिता राजेश खन्ना उन्हें टीना बाबा बुलाते थे, न कि बेबी। ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर पिता राजेश खन्ना के साथ अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की है।
ट्विंकल ने लिखा-‘फादर्स डे इस रविवार को हो सकता है, लेकिन मेरे लिए यह हमेशा दिसंबर में होगा। जब मैं उनके 31वें जन्मदिन पर पैदा हुई तो उन्होंने मेरी मां से बोला था कि मैं उनके लिए दुनिया का सबसे बेस्ट गिफ्ट हूं, जो उन्होंने उन्हें दिया था। वो मुझे टीना बाबा कहकर बुलाते थे, कभी बेबी नहीं कहा.. और हालांकि मुझे उस समय ये अहसास नहीं था कि मेरी परवरिश मेरे आसपास मौजूद अन्य युवा लड़कियों से अलग थी।’
‘वो इकलौता शख्स जिसके पास मेरा दिल तोड़ने की ताकत थी’ ट्विंकल ने डिजिटल मीडिया कंपनी ‘ट्वीक’ की वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखा है और उन्होंने इसके लिंक पोस्ट किए हैं। साथ ही हैशटैग फादर्स डे लगाया। 21 जून (रविवार) को दुनिया भर में फादर्स डे मनाया जाएगा। यह आमतौर पर जून महीने के तीसरे रविवार को होता है।
पढि़एःसामने आया राम कपूर का खतरनाक लुक, एक्टर को पहचानना हुआ मुश्किल
ट्विंकल खन्ना राजेश खन्ना और डिम्पल कपाड़िया की बड़ी बेटी है। ट्विंकल खन्ना अपने पिता के बेहद करीब थी और इन दोनों के जन्मदिन भी एक ही दिन यानी 29 दिसम्बर को होता है। राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को हुआ था और 18 जुलाई साल 2012 को सुपरस्टार राजेश खन्ना ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। राजेश खन्ना ने 1973 में डिंपल कपाड़िया से शादी की थी। उनकी दो बेटी ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना हैं। राजेश खन्ना ने अपने बॉलीवुड करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था।
उन्होंने 1966 में आई फिल्म ‘आखिरी खत’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। इसके बाद से उनका सुपरस्टार बनने का सफर शुरू हो गया। अपने समय में राजेश खन्ना हिंदी सिनेमा के सबसे अधिक फीस लेने वाले अभिनेता थे। उनकी मौत के बाद उन्हें पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
--Advertisement--