शाहजहांपुर में ऐसा गांव जहां आवारा पशुओं के बाद अब बंदरों का आतंक, दहशत में लोग

img

राम निवास शर्मा मैथिल

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र बंडा के गांव मोहद्दीनपुर में लोग बंदरों के आतंक से परेशान हैं। लोगों का कहना है कि भारी तादात में बंदर उनके गांव घुस आए हैं ।पिछले महीने से वह लोग अपने घरों और अपने खेतों की रखवाली पहले जानवरों से करते थे अब उन्हें बन्दरों से भी फसल की रखवाली करनी पड़ रही है क्योंकि हर तरफ बंदरों की तादाद ज्यादा होने की वजह से भारी मात्रा में फसल को बर्बाद किया जा रहा है।

COW

रखवाली करनी पड़ रही

रात में गौ वंशी पशुओ से रखवाली करनी पड़ती है तो किसानों को दिन में बंदरों को भगाने के लिए लोग लगा रखे हैं तो वही रात को आवारा जानवर उनकी फसल को चट कर रहे हैं।

MANKI

लोग दहशत में जी रहे

इतना ही नहीं बंदरों का आतंक इतना है कि लोग दहशत में जी रहे हैं। लोगों का कहना है कि वह किसी काम के लिए घर से नहीं निकल पाते क्योंकि बंदरों ने उनका जीना दूभर कर रखा है ।वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से भी बंदरों को जंगल में छोड़े जाने की मांग की है।

Related News