
डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। बल्लेबाजी में उनका खराब फॉर्म लगातार जारी है और इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं शामिल किया गया।
धौनी की इस हालत के बाद यही लग रहा है कि अब उनका क्रिकेट करियर लगभग खत्म ही है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि वो ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
आशीष नेहरा ने कहा कि विकेटकीपर के तौर पर टीम इंडिया में रिषभ पंत व दिनेश कार्तिक जरूर हैं और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा है। पर सच तो ये है कि धौनी के कोई करीब भी नहीं है। धौनी सिर्फ एक क्रिकेटर के तौर पर ही नहीं बल्कि मैदान पर मैच के दौरान वो जिस तरह से टीम के कप्तान व अपने गेंदबाजों का मार्गदर्शन करते रहते हैं वो टीम के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है। सबसे बड़ी बात ये है कि उन्हें पता होता है कि वो क्या कर रहे हैं।
एशिया कप और वेस्टइंडीज के खिलाफ धौनी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन उनके पास अभी दो महीने का वक्त है और मुझे उम्मीद है कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। शायद हमें धौनी की चिंता नहीं करनी चाहिए।
वर्ष 2018 रन बनाने के लिहाज से धौनी के लिए अच्छा नहीं रहा हालांकि विकेट के पीछे अब भी उनका कोई जबाव नहीं है। इससे पहले वर्ष 2004 भी धौनी के लिए अच्छा नहीं रहा था और वो इस वर्ष में अर्धशतक लगाने में भी नाकाम रहे थे। धौनी को जब टीम से बाहर निकाला गया तब कई खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी राय दी थी। अगरकर ने साफ कहा था कि सेलेक्टर्स का ये फैसला बिल्कुल ठीक है।
सचिन ने कहा था कि सेलेक्टर्स व टीम के कोच और कप्तान जो भी कदम उठा रहे हैं वो देश हित में ही होगा। अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। भारत को वहां वनडे सीरीज भी खेलनी है और धौनी टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में उम्मीद तो यही है कि वो अच्छा प्रदर्शन करके टीम को जीत दिलाने में अपनी भूमिका निभाएं।