पंजाब में छात्रों की ऑनलाइन अटेंडेंस शुरू करने के आदेशों के बाद अब सरकार ने निर्णय लिया है कि शिक्षकों को अपनी प्रमोशन से संबंधित केस ऑफलाइन की बजाए ऑनलाइन ही भेजने होंगे। इससे उनका जिला व राज्य मुख्यालय में आने-जाने का वक्त बचेगा।
शिक्षकों की शिकायत थी कि विभाग से प्रमोशन की फाइल गुम कर दी जाती है। किंतु, अब ऐसा भी नहीं होगा, क्योंकि अब इसकी गुप्त रिपोर्ट ऑनलाइन भरी जाएगी। अब प्रमोशन के लिए भेजी गई हार्ड कॉपी मंजूर नहीं की जाएगी, जिससे किसी भी शिक्षक या अन्य कर्मचारी की प्रमोशन में समस्या नहीं आएगी। पूरे सर्किल को सही तरह से चलाने के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। जिसमें सत सदस्य होंगे। ये सदस्य पूरी प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे और सीधा मंत्रालय हो रिपोर्ट करेंगे।
शिक्षा विभाग के कर्मचारियों पहले प्रमोशन की सिक्रेट रिपोर्ट हार्ड कॉपी के जरिए भेजते थे। इससे न तो रिपोर्ट सही से लिखी जाती और न ही उस पर सही से कार्य हो पाता। इससे फाइलों का गुम होना भी आम बात हो गई थी। इन्हीं तथ्यों को देखते हुए पंजाब सरकार ने ये निर्णय लिया है।
--Advertisement--