एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी ने दीपिका को दी टक्कर, ऐसे बन गई स्टार

img

दीपिका के जेएनयू जाने से उनकी फिल्म छपाक का जमकर विरोध हो रहा है. जिसके चलते फिल्म की पहले दिन की कमाई पर भी असर दिखा था. लेकिन वहीँ दूसरे दिन इस फिल्म की कमाई में अच्छी बढ़त मिली थी. वहीँ बता दें कि फिल्म ‘छपाक’ की मालती यानी की वास्तविक एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल अब सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं। सोशल मीडिया टिकटॉक पर उनको फॉलो करने वाले लोगों की संख्या अच्छी खासी है।

गौरतलब है कि हाल ही में दीपिका ने भी फिल्म ‘छपाक’ को प्रमोट करने के लिए टिक टॉक पर डेब्यू किया। एक वीडियो में दीपिका और लक्ष्मी पंजाबी गाना ‘राइडर’ पर डांस करती नजर आईं, जिसे लोगों का खूब प्यार मिला। इसके साथ लोगों को दीपिका और लक्ष्मी की ‘नागिन गिन गिन’ गाने पर भी किया गया डांस बहुत पसंद आया।

वहीँ आपको बता दें कि फिल्म ‘छपाक’ की बात करें तो ये फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल पर आधारित है। फिल्म में दीपिका ने लक्ष्मी का किरदार निभाया है। बता दें कि लक्ष्मी 19 साल की उम्र में एसिड अटैक की शिकार हो गई थीं। उन्होंने बहादुरी से अपनी लड़ाई लड़ी और अपने सामाजिक कार्यों से सभी का सम्मान प्राप्त किया। वहीँ ये मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 2 दिन में 10.77 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

निर्भया केस: फांसी से पहले इस वजह से चिल्लाकर रोने लगे चारों दोषी, बस हुआ था ये काम

Related News