img

Up Kiran, Digital Desk: कई नेपो किड्स बॉलीवुड में आते हैं और चमक जाते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो दो-चार फिल्में करने के बाद समझ जाते हैं कि असली गेम तो बिजनेस में है। आज बात एक ऐसे ही हीरो की जिसने सिर्फ दो फिल्में कीं और फिर ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया। हैरानी की बात ये कि आज उसकी नेट वर्थ रणबीर कपूर और आमिर खान से भी ज्यादा है!

डेब्यू तो धूमधाम से हुआ था

2013 में जब रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे इंडस्ट्री में छा रहे थे तब टिप्स इंडस्ट्रीज के मालिक कुमार एस तौरानी के बेटे गिरीश कुमार ने भी हीरो बनने का फैसला किया। उनकी लॉन्च फिल्म थी ‘रमैया वस्तावैया’ जिसमें श्रुति हासन उनके ऑपोजिट थीं। पिता की अपनी प्रोडक्शन कंपनी थी इसलिए प्रमोशन भी जबरदस्त हुआ लेकिन दर्शक थिएटर तक नहीं पहुंचे।

दूसरी फिल्म भी पिटी

इसके बाद आई ‘लवशुदा’ और ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर मुंह के बल गिरी। बस यहीं गिरीश ने फैसला कर लिया कि एक्टिंग उनका कप ऑफ टी नहीं है। इसके बाद उन्होंने कभी कैमरे के सामने आने की कोशिश नहीं की।

बिजनेस की दुनिया में मारी एंट्री

गिरीश ने पिता और चाचा रमेश तौरानी के साथ मिलकर टिप्स इंडस्ट्रीज को जॉइन कर लिया। आज वो कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर हैं और फैमिली बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं।

नेट वर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश

जून 2025 तक टिप्स इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 8533.4 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। वहीं गिरीश कुमार की पर्सनल नेट वर्थ इस वक्त 2164 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यानी बॉलीवुड के मौजूदा सुपरस्टार रणबीर कपूर और परफेक्शनिस्ट आमिर खान से भी ज्यादा!