Up kiran,Digital Desk : कॉमेडियन कपिल शर्मा के चाहने वालों के लिए एक बार फिर खुशखबरी सामने आई है। उनकी कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं 2’ दोबारा बड़े पर्दे पर लौटने जा रही है। फिल्म के मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि यह फिल्म 9 जनवरी से देशभर के सिनेमाघरों में फिर से दिखाई जाएगी।
पहली रिलीज में क्यों रह गई थी पीछे?
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म को अपनी पहली रिलीज के दौरान उम्मीद के मुताबिक स्क्रीन नहीं मिल पाईं। उस वक्त सिनेमाघरों में रणवीर सिंह की बड़ी फिल्म और हॉलीवुड की चर्चित मूवी के चलते इस कॉमेडी फिल्म को सीमित जगह मिली, जिससे इसके बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन पर असर पड़ा।
मेकर्स को अब भी है दर्शकों पर भरोसा
फिल्म के निर्माता रतन जैन का मानना है कि दर्शकों के बीच अब भी इस फिल्म को लेकर दिलचस्पी बनी हुई है। यही वजह है कि इसे दोबारा रिलीज करने का फैसला लिया गया है। मेकर्स को उम्मीद है कि इस बार फिल्म को ज्यादा दर्शक मिलेंगे और वह अपनी पूरी क्षमता के साथ सिनेमाघरों में चलेगी।
हंसी से भरी कहानी
‘किस किसको प्यार करूं 2’ एक ऐसे शख्स की कहानी है, जो हालात और गलतफहमियों के चलते चार शादियां कर बैठता है। इसके बाद उसकी जिंदगी में जो उथल-पुथल मचती है, वही इस फिल्म की कॉमेडी का आधार है। यह फिल्म पहले आई ‘किस किसको प्यार करूं’ की अगली कड़ी है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
निर्देशन और टीम
इस फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी ने किया है, जबकि निर्माण की जिम्मेदारी रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास मस्तान ने संभाली है। कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग इस फिल्म की सबसे बड़ी ताकत मानी जा रही है।
_1193667814_100x75.png)
_594914954_100x75.png)
_900706090_100x75.png)
_655086604_100x75.png)
_1578027559_100x75.png)