img

हिंदुस्तान को अंदर से खोखला करने के लिए लगातार साजिशें हो रही हैं। अलकायदा और तहरीक ए तालिबान जैसे आतंकी संगठन भारत की मजबूत जड़ें कमजोर करने के लिए भारत में आतंक की फैक्ट्री तैयार करने में जी जान से जुटे हुए हैं। एनआईए ने चौंकाने वाली रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि भारत में दहशत फैलाने के लिए ये आतंकी संगठन पूरी तरह सक्रिय हैं।

ये साजिशों का अमली जामा पहनाने के लिए ये भारत के गरीब बेरोजगार युवाओं को टारगेट करके उनको पैसों का लालच देकर अपने साथ शामिल करते थे। एनआईए ने भारत में आतंक की फैक्ट्री चलाने वाले दो आतंकियों को इसी साल अप्रैल में अरेस्ट किया था। पूछताछ में स्लीपर सेल के इन दोनों आतंकियों ने चौंकाने वाले बड़े खुलासे किए थे। जिसके आधार पर एनआईए ने चार राज्यों के छह ठिकानों पर छापेमारी की। छापेमारी में एनआईए ने कई भड़काऊ और आपत्तिजनक सामान बरामद किया है। साथ ही एनआईए ने कई भड़काऊ डिजिटल डिवाइस भी बरामद किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है।

दरअसल, खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला था कि तहरीक ए तालिबान के स्लीपर सेल भारत के विरूद्ध बड़ी साजिश रच रहे हैं। इनको पकड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने बड़े मिशन को अंजाम दिया और अप्रैल में दो आतंकियों को धर दबोचा। इसके बाद एनआईए ने अपनी आतंकी संगठन में भारतीय युवाओं की भर्ती करने की कोशिश कर रहे अलकायदा और तालिबान के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। 

--Advertisement--