आखिर क्या है इस छोटे से बकरे की खासियत जो बन गया देश का सबसे कीमती बकरा

img

कुछ जानवर ऐसे होते हैं दुर्लभ होते है और बाजार में भी उनकी काफी ऊंची कीमत लगाई जाती है लेकिन अगर एक छोटा सा बकरा भी पंद्रह लाख के बिक जाएं तो यह बड़ी हैरानी वाली बात है। लोग सोच रहे होंगे कि जरूर इस बकरे के मुछ खासियत होगी। इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में एक बकरा खूब सुर्खियों में है क्योंकि बकरा देखने में काफी खूबसूरत है। इसे एक शख्स ने पंद्रह लाख रुपये में बेचा है।

goat

इस बकरे की बोली ऑस्ट्रेलिया के न्यूसाउथ वेल्स में लगी एक सेल में लगाई गयी। एक रिपोर्ट के मुताबिक बकरे को मोसली नामक शख्स ने खरीदा है। इस बकरे की कीमत 21 हजार डॉलर यानी लगभग 15 लाख 65 हजार रुपये लगाई गई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में इतना महंगा बकरा इसके पहले न तो कभी बेचा गया है और न ही खरीदा गया है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस बकरे का नाम माराकेश है। बताया जा रहा है कि यह बकरा बेहद शानदार दिखता है और इसकी चाल भी काफी अच्छी है। हालांकि ये कद-काठी में बहुत बड़ा नहीं है लेकिन इसके मसल्स काफी शानदार हैं और ये काफी अच्छी ब्रीड का है। खरीदने वाले शख्स के मुताबिक बीते कुछ वर्षो इनके मीट की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि पश्चिमी देशों में इस तरह की ब्रीड आसानी से नहीं मिलती। बताया जाता है कि इस बकरे का जन्म क्वींसलैंड बॉर्डर के निकट रेंगेलैंड फॉर्म में हुआ था जिस इलाके में यह बकरा पाया गया है वहां मौसम बहुत खराब भी होता है। इसके बावजूद यह इतना सेहतमंद और शानदार है।

Related News