कोविड-19 के बाद अब एक और जानलेवा वायरस बनाने जा रहा ये देश!

img

बीजिंग॥ चीन के वुहान लैब से आए COVID-19 या कोविड-19 ने पूरे विश्व में तबाही मचा रखा है। इस तबाही की जिम्मेदार एक बैटवुमन को ठहराया जा रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि लोगों की जान से खिलवाड़ करने का आरोप एक बैटवुमन यानी कि महिला वैज्ञानिक है जो वुहान के उसी मौत वाली लैब में शोध करती हैं, पर लगाया जा रहा है।

CORONA

COVID-19 के कारण लाखों लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं और इसका सिलसिला अभा तक समाप्त भी नहीं हुआ है। कहीं से खबरें आ रही है कि चाइनीज बैटवुमन ने पहले तो चीनी सरकार के इशारे पर लैब में COVID-19 बनाया और अब दुनिया को वापस से तबाह करने के लिए दूसरा नया वायरस बनाने के मिशन में जुट गई है।

चीन की खूफिया लैब में चीन की महिला साइंटिस्ट शी झेंगली को बैटवुमन इसलिए बताया जाता है क्योंकि शी झेंगली कई सालों से वुहान की पी4 लैब में चमगादड़ों में पाए जाने वाले वायरस पर शोध करती हैं। सूत्रों से खबर मिली है कि जब चीन सहित दुनिया भर में COVID-19 फैला और लाखों लोग संक्रमित हुए तो चीन की खुफिया एजेंसियों ने वैज्ञानिक शी झेंगली को कहीं छिपा दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोविड-19 की कोई दवा या वैक्सिन नहीं ढूंढी गई है, लेकिन बैटवुमन यानी वायरस वैज्ञानिक शी झेंगली वुहान के पी4 लैब में फिर से पहुंच गई हैं।

पढ़िएःसऊदी अरब में नौकरी करने वालों के लिए बुरी खबर, कर दिया इतना बड़ा ऐलान

Related News