आटे में पैसे छिपाकर देने पर अब आमिर खान ने हकीकत कबूली, कहा- मैंने…

img

कोरोना का संकट भारत पर गहराता जा रहा है. आपको बता दें कि ऐसे में देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लॉकडाउन चल रहा है और इसी लॉकडाउन के बीच कई लोग ग़रीब और बेसहारा लोगों की मदद भी जमकर कर रहे हैं.फिर चाहे वो सरकारी संगठन हों, सामाजिक संगठन या फिर फ़िल्मी हस्तियां.

गौरतलब है कि अक्षय कुमार, सलमान ख़ान, शाहरुख़ ख़ान, अजय देवगन से लेकर छोटे-बड़े सभी कलाकारों ने किसी ना किसी रूप में मदद की है. वहीं इसके साथ ही कुछ दिन पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दिखाया गया था कि आटे के बैग्स में नोट रखकर लोगों को दिए जा रहे हैं.

आपको बता दें कि दावा किया जा रहा था कि आमिर ख़ान ने ऐसा किया है. लेकिन अब ये ख़बर अफ़वाह के रूप में सामने आई है और इसे अफ़वाह में बदला है ख़ुद आमिर ख़ान ने.आमिर ख़ान ने इस अफ़वाह का खंडन करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया है.उन्होंने कहा कि वो वह शख़्स नहीं है जो पैसे बांट रहा है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा, “दोस्तों, आटे के बैग्स में पैसे रखने वाला व्यक्ति मैं नहीं हूँ. या तो यह पूरी तरह फ़र्ज़ी कहानी है या फिर रॉबिनहुड अपना नाम उजागर नहीं करना चाहता होगा. सुरक्षित रहें.” टिकटॉक पर बनाये गये इस वीडियो में दिखाया गया था कि आमिर ख़ान ने ट्रकभर कर गेहूँ का आटा भेजा है. वीडियो में दावा किया गया कि ट्रक 23 अप्रैल को दिल्ली में ग़रीबों के बीच पहुंचा था.

कुछ लोगों ने पैकेट लेने से मना कर दिया था, क्योंकि उन्हें लगा कि एक किलो आटे से क्या होगा, मगर वीडियो में दावा किया गया था कि जब घर जाकर पैकेट खोला तो वो हैरान रह गए. हर पैकेट से 15000 रुपये कैश निकला.

आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद मेजर आशुतोष शर्मा के परिवार को योगी सरकार देगी 50 लाख की आर्थिक मदद!

Related News