
नई दिल्ली॥ विराट कोहली के बाद इंडियन क्रिकेट टीम की कमान किस क्रिकेटर के हाथ में दी जा सकती है। ये प्रश्न हर एक क्रिकेट प्रेमी को परेशान कर रहा है। भारत के पूर्व क्रिकेटर तथा मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस मामले पर अपनी राय रखी है। आकाश के अनुसार, लोकेश राहुल वो खिलाड़ी हैं जो विराट कोहली के बाद टीम की कप्तानी कर सकते हैं।
IPL2020 में लोकेश राहुल पहली बार पंजाब की कप्तानी करते दिखाई देंगे। आकाश चोपड़ा का मानना है कि केएल राहुल के लिए भारतीय प्रीमियर लीग का ये सीजन बहुत रोमांचक होने वाला है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अभी तक कोई आईपीएल खिताब नहीं जीत सकी है और देखना होगा कि राहुल अपनी कप्तानी और बल्लेबाजी के दम पर टीम को इस सीजन में कितना आगे तक ले जा पाते हैं।
एक क्रिकेट प्रेमी के प्रश्न के उत्तर में आकाश चोपड़ा ने बताया कि मैं उम्मीद करता हूं कि उनकी कप्तानी अच्छी होगी। दरअसल हमें उनकी कप्तानी का एक आइडिया लग जाएगा, कि वो किस तरह से गेम को आगे बढ़ाते हैं, किस प्रकार की रणनीति अपनाते हैं। यदि हम विराट तथा रोहित (शर्मा) को देखते हैं, तो दोनों एक ही एज ग्रुप के हैं, और एक टाइम पर आकर आपको लग सकता है कि अब उनमें वो कप्तान वाली बात नहीं रही।