नेशनल डेस्क ।। भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक State Bank of India (SBI) ने बेंचमार्क लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.2 फीसदी की वृद्धि कर दी है। इससे अब होम, ऑटो और अन्य लोन की ब्याज दर भी बढ़ जाएगी। SBI की नई MCLR शनिवार 1 सितंबर से प्रभावी हो चुकी है।
बैंक की बेवसाइट केअनुसार, एक साल की अवधि का MCLR अब 8.25 फीसदी से बढ़कर 8.45, 2 वर्ष की अवधि का 8.35 से बढ़कर 8.55, 3 वर्ष का 8.45 से बढ़कर 8.65 फीसदी हो गया है। इसके साथ ही ओवरनाइट की अवधि का MCLR 7.90 से 8.10, एक महीने की अवधि का 7.90 से बढ़कर 8.10 और 3 महिने की अवधि का 7.95 से बढ़कर 8.15 हो गया है।
पढ़िए- मोदी सरकार आज से बंद कर रही ये चीजें, आपकी लाइफ पर पड़ेगा बड़ा असर
Reserve Bank of India द्वारा रेपो रेट 25 आधार अंक बढ़ाकर 6.25 फीसदी करने के निर्णय के 1 महीने बाद SBI ने MCLR में यह वृद्धि की है। RBI ने 6 जून को रेपो रेट में 0.25 फीसदी की वृद्धि कर इसे 6.25 फीसदी कर दिया था। 28 January 2014 के बाद से RBI ने पहली बार रेपो रेट में वृद्धि की थी।
फोटो- फाइल
--Advertisement--