img

लखनऊ।। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के पायलट का शुभारंभ मंगलवार को लखनऊ स्थित बलरामपुर हॉस्पिटल की ओपीडी में किया। इस योजना के शुभारंभ को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि प्रदेश के सरकारी चिकित्सालय में मरीजों की सहायता के लिये आरोग्य मित्र की तैनाती का पूर्ण कार्य किया जा चुका है। इस योजनांतर्गत 209 सरकारी एवं 66 प्राइवेट चिकित्सालयों को पैनल से जोड़ा जा चुका है। जिनमें से 6 मेडिकल कॉलेज एवं 7 एनएबीएच द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सालय हैं।

प्राइवेट हॉस्पिटल में भी इलाज कराने का मौका
पीएम की इस महत्वाकांक्षी योजना के लागू होने से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आयेगा साथ ही सरकारी चिकित्सालयों पर मरीजों का बोझ कम होने के लिये मरीजों को अपनी सुविधानुसार प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने का मौका भी मिल सकेगा। इसमें इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को चयनित प्राइवेट और सरकारी चिकित्सालय में प्रतिवर्ष प्रति परिवार को 5 लाख तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी।

योगी कैबिनेट में फैसला, 824 लोक कल्याण मित्र की जल्द भर्ती, मिलेंगे 30 हजार

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू किये जाने से प्रदेश के लगभग 1.18 करोड़ परिवारों को लाभ मिलेगा। योजना के अंतर्गत सेकेंडरी,ट्रशिर्यरी जिनमें छोटे ऑपरेशन से लेकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार के लिये सुविधा कराई जायेगी।एसईसीसी 2011 डेटाबेस बेश मिलाकर इन परिवारों को योजना के अंतर्गत लाभ दिया जायेगा।

--Advertisement--