img

आज शाम साढे़ सात बजे आप फ्री रहिएगा क्योंकि भारत और पाकिस्तान का जो मुकाबला होने वाला है अगर आपने गलती से भी मिस कर दिया तो आप बहुत कुछ खो देंगे।

भले ही यह मुकाबला क्रिकेट का ना हो लेकिन रोमांच इसमें क्रिकेट से भी ज्यादा होगा क्योंकि सैफ कप में भिडे़ंगे। वैसे टीम इंडिया इस समय फॉर्म में चल रही है कि कुछ ही समय पहले की तो बात है। कुछ ही दिनों पहले की तो बात है जो भारत सुनील छेत्री की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंटरकंटिनेंटल अपने नाम किया था और छियालीस साल बाद लेबनान को हराया था।

अब भारत ने महापर्वों इतिहास रच दिया था लेकिन अब नया दिन है, नई शुरुवात है और इंडिया के सामने है चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान की टीम। वैसे पाकिस्तान और भारत की अगर बात की जाए तो पाकिस्तान ज्यादा टक्कर देगा। नहीं ऐसा लग रहा है क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम फॉर्म में रैंकिंग में भी अच्छी है।

वहीं पाकिस्तान की बात करें तो उनको शुरुआत में वीजा मिलने में दिक्कत आ रही थी। उस वजह से टीम लेट अभी आई है। लेकिन इसके बावजूद मैच शुरू हो जाएगा टाइम से क्योंकि पाकिस्तान की टीम पहुंच चुकी है बैंगलोर पूरी तरीके से तैयारी भी कर ली है।

 

--Advertisement--