चीफ मिनिस्टर भूपेश बघेल ने गुरुवार को रायगढ़ जनपद में बालाजी मेट्रो हॉस्पिटल के नवनिर्मित भवन का श्रीगणेश किया। 400 बेड के इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रोगियों को अब एडवांस कैथ लैब, आईसीयू की सेवा भी मिलेगी।
इस अस्पताल में 12 वेंटीलेटर के साथ 70 बेडो का एडवांस आईसीयू सेटअप तैयार किया गया है, जिससे रायगढ़ के नजदीक के गंभीर मरीजों को बेहतर उपचार सुविधाएं मिलेंगी। इस अस्पताल में एडवांस कैथ लैब भी स्थापित किया गया है ताकि दिल की बीमारियों से जुड़े मरीजों को बेहतर उपचार मिल सके।
बालाजी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में एक्मो मशीन के साथ रेस्पिरेटरी विभाग, आधुनिक डायलिसिस मशीन, नेफ्रोलॉजी विभाग, एडवांस गैस्ट्रो विभाग, न्यूरोलॉजी और यूरोलॉजी विभाग सहित शुगर जांच की सभी सुविधाएं उपलब्ध है।
इस मौके पर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, खेल एवं उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री उमेश पटेल, पूर्व सांसद नंदकुमार साय, रायगढ़ एमएलए प्रकाश नायक, सक्ती एमएलए राम कुमार यादव, रायगढ़ नगर निगम महापौर जानकी काटजू समेत जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
--Advertisement--