img

Agniveer Indian Army Vacancy 2022 in Hindi : अग्निवीर भर्ती में शामिल होने वाले पश्चिमी यूपी के 13 जिलों के युवाओं के ठहरने और खाने-पीने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। युवाओं को सड़कों और फुटपाथ पर नहीं होने दिया जाएगा।केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान की पहल पर उद्यमी और समाजसेवियों ने व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है। बालियान ने बताया कि युवा फार्म हाउस में ठहरेंगे और वहीं से भर्ती स्थल के लिए रवाना हो जाएंगे।  20 सितंबर से 10 अक्तूबर तक होने वाली अग्निवीर भर्ती के लिए वेस्ट यूपी के 13 जिलों के युवा प्रतिभाग करेंगे। युवाओं के खाने-पीने से लेकर रहने तक की व्यवस्था निशुल्क रहेगी। इसके लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान की पहल पर तीन उद्यमी आगे आए हैं।

रविवार को केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि 20 सितंबर से 10 अक्तूबर तक होने वाली भर्ती के लिए वेस्ट यूपी के 13 जिलों के युवा प्रतिभाग करेंगे। अभ्यर्थियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।उनकी पहल पर उद्यमी एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल, सतीश गोयल और राकेश बिंदल ने अभ्यर्थियों की आवासीय और खाने-पीने की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है। मेरठ रोड स्थित वेदांता फार्म हाउस पर युवाओं को ठहराया जाएगा, यहीं से युवा नुमाइश कैंप और स्पोट्स स्टेडियम में भर्ती के लिए रवाना होंगे। मुजफ्फरनगर में यह चौथी भर्ती है। (Agniveer Indian Army Vacancy 2022 in Hindi)

उनकी पहल पर उद्यमी एवं समाजसेवी भीमसेन कंसल, सतीश गोयल और राकेश बिंदल ने अभ्यर्थियों की आवासीय और खाने-पीने की व्यवस्था की जिम्मेदारी ली है। मेरठ रोड स्थित वेदांता फार्म हाउस पर युवाओं को ठहराया जाएगा, यहीं से युवा नुमाइश कैंप और स्पोट्स स्टेडियम में भर्ती के लिए रवाना होंगे। मुजफ्फरनगर में यह चौथी भर्ती है।(Agniveer Indian Army Vacancy 2022 in Hindi)

रोजाना पहुंचेंगे सात से आठ हजार युवा (Agniveer Indian Army Vacancy 2022 in Hindi)

भर्ती के दौरान रोजाना सात से आठ हजार युवा प्रतिदिन शहर में आएंगे। स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम और एंबुलेंस की व्यवस्था, विद्युत विभाग को प्रकाश व्यवस्था, नगर पालिका को भर्ती परिसर में साफ-सफाई रखने एवं समय समय पर कूड़ा उठाने, भर्ती क्षेत्र में प्रतिदिन फॉगिग एवं सेनिटाइजेशन, अग्निशमन विभाग को किसी भी आपातकाल स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। (Agniveer Indian Army Vacancy 2022 in Hindi)

 

यह भी पढ़ें-  

UP News : सीएम योगी का आदेश- महिला अपराध के मामलों में ऐसी कार्रवाई करें जो बने नजीर, कानून व्यस्था पर हुई समीक्षा बैठक

Aaj ka rashifal : मेष समेत इन राशि वालों को मिलेगा शुभ समाचार, करें हरी वस्तु का दान

Robot : वैज्ञानिकों ने एैसा रोबोट विकसित किया जो इंसानों की तरह हंस सकता है

Indian Air Force: अब महिला पायलट भी उड़ाएंगी ‘चिनूक’, जानें क्या हैं इस हेलीकॉप्टर की खूबियां

--Advertisement--