अमेरिका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विश्व की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ इलोन मस्क की मुलाकात हुई। इस दौरान हिंदुस्तान में एंट्री पर चर्चा की गई और मीटिंग के बाद इलोन मस्क ने बड़ा ऐलान कर दिया।
बड़ा ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि अगले साल भारत आने की योजना बना रहा हूँ और उनकी कंपनी बहुत जल्द भारत में निवेश करेगी। तो वहीं इसका असर उनके शेयरों पर दिखा और ये रॉकिट की तरह से भागने लगा।
शेयरों में आए उछाल के चलते बीते चौबीस घंटे में इलोन मस्क कि नेटवर्क नौ दशमलव नौ पाँच अरब डॉलर बढ़ गई। दूसरे शब्दों में कहे तो पीएम मोदी से मिलने पर उन पर नोटो की बारिश होने लगी!
जानकारी के मुताबिक संपत्ति में हुए इस इजाफे के चलते इलोन मस्क का नेटवर्क अब बढकर दो सौ तैंतालीस अरब डॉलर हो गया है। नेटवर्क में आई उछाल के बाद अब मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान फ्रांस के अरबपति बर्नाड अर्नाल्ट के से बहुत आगे निकल गए हैं। दोनों अरबपतियों की नेटवर्क में छियालीस अरब डॉलर का फासला हो गया है।
--Advertisement--