img

स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। नीरज चोपड़ा ने अपना पहला थ्रो जरुर फाउल किया था मगर दूसरे थ्रो में 88.7 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड अपने नाम कर लिया।

जीत के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि मैं सोच रहा था कि लंबा जाऊंगा पहली थ्रो के साथ। लेकिन इस प्रयास में कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रहीं। पहला थ्रो खराब रहा। ऐसा होता है लेकिन मैंने और जोर लगाया और अपनी चोट के बारे में भी सोच रहा था। मैं सावधानी बरत रहा था और मेरी गति 100% नहीं थी। हमें दुनिया में अपना काम करना है। मुझे 90 मीटर के पार जाना है, हम कुछ भी कर सकते हैं। पूरे मैच में इससे आगे कोई भी एथलीट भाला नहीं फेंक सका। यह चैंपियनशिप हंगरी के बुडापेस्ट में हुई।

मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट का फाइनल मुकाबला रविवार यानि कि 27 अगस्त को खेला गया। इस चैंपियनशिप में पाकिस्तान के अरशद नदीम दूसरे नंबर पर रहे। उनका बेस्ट थ्रो रहा जो उन्होने तीसरे थ्रो में हासिल किया था। साल 2016 में नीरज ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रचा था। तब वो एथलेटिक्स में ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने थे। 

--Advertisement--