Azam Khan को लेकर डर रहे अखिलेश, कहा- कहीं जौहर यूनिवर्सिटी से AK-47 न बरामद हो जाये

img

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान (Azam Khan) को लेकर बेहद परेशान और डरे हुए नजर आ रहे हैं। ये डर उन्होंने विधानसभा में भी जाहिर किया है। मानसून सत्र के तीसरे दिन अभी सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से शुरू भी नहीं हुई थी कि पूर्व मुख्यमंत्री और स्पा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के सामने आजम खान (Azam Khan) को लेकर अपने मन में बैठे डर के बारे में बोलना शुरु कर दिया। अखिलेश यादव बोलते वक्त बेहद हड़बड़ी में दिख रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि कहीं आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से कोई बम या AK-47 रायफल न बरामद हो जाये।

अखिलेश यादव ने सदन में अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘सदन के बहुत ही वरिष्ठ नेता आज़म खान (Azam Khan) साहब की यूनिवर्सिटी को घेर लिया गया है और ये पहली बार नहीं घेरा गया है। उन्होंने कहा लगातार घेर रहे हैं और इस बार तो तैयारी ये है कि कहीं कुछ ऐसा न हो जाये जैसे एक बम रख दिया या फिर AK-47 रख दी गयी है। उन्होंने कहा हो सकता है कि आज़म खान साहब के घर या फिर यूनिवर्सिटी में ये सब झूठी चीजें रख दी जायें और फिर बरामद कर ली जाएं। इसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जाये। उन्होंने विधान सभा अध्यक्ष से कहा, चाहता हूं कि इस पर कम से कम कुछ हो जाये।’

इस दौरान अखिलेश यादव ने सदन में प्रतापगढ़ के उस छात्र का मुद्दा भी उठाया जिसने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के काफिले को काला झण्डा दिखाया था जिस पर उसे गिरफ्तार करके जेल तो भेज दिया गया था। साथ ही उसके घर से पांच देसी बम भी बरामद किये गये थे। उन्होंने ये भी कहा कि इससे पहले भदोही के ज्ञानपुर विधायक विजय मिश्रा के ठिकाने से AK-47 रायफल और कारतूस बरामद किये गये थे। दरअसल अखिलेश यादव इन्हीं दोनों घटनाओं को आधार बनाकर सरकार पर ये आरोप लगा रहे थे कि कहीं आज़म खान (Azam Khan) को घेरने के लिए सरकार उनकी यूनिवर्सिटी से बम या फिर रायफल न बरामद करवा दे।

गौरतलब है कि आज़म खान (Azam Khan)की जौहर यूनिवर्सिटी में पिछले दो-तीन दिनों से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जमीन की खुदाई में एक गाड़ी बरामद की गयी है और एक कमरे को तोड़ने के बाद बड़ी संख्या में किताबें मिली थीं। ऐसे में अब अखिलेश यादव को डर सता रहा है कि सरकार अदावत में आजम खान की यूनिवर्सिटी से कहीं बम या रायफल न बरामद करवा दे।

OMG: कर्ज में डूबी महिला को सैंडविच के पैकेट से मिले 43 हजार रुपये! किया ये काम, अब हो रही तारीफ़

Astrology: चुनौतियों का डटकर सामना करती हैं इस राशि की लड़कियां, बनती हैं प्रेरणास्रोत

Related News