अखिलेश ने 2019 के लिए बनाई रणनीति, दो साल पहले घोषित किया प्रत्याशी

img

लखनऊ ।। लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर समाजवादी पार्टी अभी से तैयारियां कर रही है। समाजवादी पार्टी ने दो वर्ष पूर्व ही अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है। तो वहीं इसे सपा की कोई बड़ी रणनीति बताई जा रही है।

www.upkiran.org

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इसकी जानकारी देकर कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि बहुजन समाज पार्टी के बाद सपा दूसरी ऐसी पार्टी बन गई जिसने चुनाव के लगभग 2 वर्ष पूर्व अपने उम्मीदवार का नाम घोषित कर दिया है।

पढ़िए- UP नगरीय निकाय चुनाव में इस पार्टी का लहराया परचम: एग्जिट पोल

समाजवादी पार्टी ने 2 साल पूर्व ही फतेहपुर से राकेश सचान को अपना उम्मीदार बनाया है। तो वहीं पार्टी की आने वाली उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा के साथ राजनीतिक कुनबों में हड़कंप मचा हुआ है।

पढ़िए- पद्मावती फिल्म के विरोध के बीच, मुलायम सिंह की बहू ने इस गाने पर किया डांस, देखिये VIDEO

इसके साथ ही सपा ने लोकसभा 2019 के उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद अब गठबंधन एंव जातिगत पैतरों के खुली चुनौती दे दी है। आपको बता दें कि फतेहपुर से बीजेपी तीन मंत्री है। ऐसे में सपा वहां अपनी पार्टी का विस्तार करने में अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है।

फोटो- फाइल

इसे भी पढ़िए

ÓñàÓñûÓñ┐Óñ▓ÓÑçÓñ Óñ»Óñ¥ÓñªÓñÁ ÓñÜÓÑüÓñ¿Óñ¥ÓñÁ Óñ¬ÓÑìÓñ░ÓñÜÓñ¥Óñ░ ÓñòÓÑç Óñ▓Óñ┐Óñ»ÓÑç Óñ£Óñ¥Óñ»ÓÑçÓñéÓñùÓÑç ÓñùÓÑüÓñ£Óñ░Óñ¥Óññ, Óñ»ÓÑç Óñ¡ÓÑÇ Óñ╣ÓÑê ÓñÅÓñ£ÓÑçÓñéÓñíÓñ¥

 

Related News