img

देशभर में मानसून दस्तक दे चुका है जिसके चलते कई राज्यों में तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ धंसने, जलभराव जाम जैसी समस्याएं भी खड़ी हो गई है।

इसी बीच मौसम विभाग ने के मौसम को लेकर बड़ी चेतावनी जारी की है। विशेषज्ञ के अनुसार में कई जिलों में पाँच दिन तक भारी बारिश के साथ साथ आंधी तूफान और बिजली की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक तीस जून से चार जुलाई के बीच यूपी के कई जिलों अयोध्या, सुल्तानपुर, अमेठी, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, जौनपुर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, कन्नौज, औरैया, इटावा में मध्यम से घने बादल रह सकते हैं और इससे गरज चमक और तेज हवाओं के चलने और मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

बारह घंटे के भीतर तेज हवाओं के साथ ही भारी बारिश इन जिलों में हो सकती है। यही नहीं इस दौरान आंधी तूफान के साथ साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। तेज बारिश की संभावनाओं को देखते हुए किसानों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है।

 

--Advertisement--