मई का महीना है लेकिन देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कहीं बारिश हो रही है तो कहीं ओले गिर रहे हैं तो कहीं बर्फबारी लोगों के लिए मुश्किलें खडी कर रही है। देशभर में मौसम उटपटांग है। मई में बदला मौसम का मिजाज तेज आंधी के साथ जोरदार बारिश जारी।
दिल्ली, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात देश के अलग अलग राज्यों की कहीं बारिश से लोग बेहाल है तो कहीं तेज आंधी ने सब कुछ उखाड दिया। वही बेमौसम ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।
राजधानी दिल्ली में बीती रात बारिश का सिलसिला एक बार फिर शुरू हुआ। देर रात दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई। कई जगहों पर बिजली कड़की, दिल्ली, नोएडा समेत आस पास के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट देखी गई।
मौसम विभाग का कहना है कि अभी कुछ दिन मौसम खुशगवार बना रहेगा। अहमदाबाद समेत राज्य के करीब दर्जनभर जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश बारिश के चलते अहमदाबाद में आईपीएल का फाइनल भी धुल गया। दिन में धूप खिले रहने के बाद शाम को पौने सात बजे के बाद अचानक मौसम हुआ और फिर तेज हवा के साथ बारिश।
मध्यप्रदेश के उज्जैन में आंधी तूफान का तांडव देखने को मिला। तेज आंधी तूफान के कारण महाकाल लोक में सप्तर्षि की भव्य मूर्तियां नीचे गिर गए। साथ ही कई मूर्तियां क्षतिग्रस्त भी हुई।
मौसम विभाग ने यहाँ आंधी तूफान के साथ ओले गिरने की आशंका जताई। मौसम विभाग ने जयपुर बीकाने जोधपुर अजमेर और भरतपुर संभागों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जहाँ पचास से साठ किलोमीटर प्रति घंटे की से हवा चलने और बारिश होने का अनुमान है।
--Advertisement--