
उत्तर प्रदेश ।। यूपी के रामपुर पहुंचे राज्यसभा सांसद अमर सिंह की प्रेस कांफ्रेंस में आज खूब जमकर उत्पात मचाया गया। इस दौरान मेज व कुर्सियां भी चलीं। जिसके वजह से अमर सिंह को मौके से निकलना पड़ा। प्रेस कांफ्रेंस में अमर सिंह मार खाने से बचे गए, ऐसा सूत्रों का कहना है।
दरअसल, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सांसद अमर सिंह ने आजम खान को खां साहब कहकर संबोधित किया। इस दौरान एक शख्स ने खां साहब कहने पर आपत्ति जताई। इसके बाद अमर सिंह के समर्थक और उस शख्स के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।
पढ़िए- समाजवादी पार्टी को लेकर अमर सिंह ने दिया चौंकाने वाला बयान, कहा- मैंने समाजवादी पार्टी छोड़ी नहीं…
देखते ही देखते प्रेस कांफ्रेंस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कुछ लोगों ने मेज और कुर्सियां फेंकनी शुरू कर दी। बवाल बढ़ता देख अमर सिंह वहां से चले गए। आपको बता दें कि अमर ने सपा नेता आजम खान द्वारा दिए बयान को लेकर बीते मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर सपा नेता पर हमला बोला था।
अमर सिंह ने बुधवार को राज्यपाल राम नाईक व सीएम योगी से मुलाकात कर उन्हें आजम खान द्वारा दिए गए विवादित बयान की जानकारी दी। साथ ही उन्होंने आजम खान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की भी मांग की। बता दें कि अमर सिंह साथ हुई इस घटना पर विपक्ष मजाक बना सकता है।
फोटो- फाइल
--Advertisement--