
नई दिल्ली। आज के समय में लेनदेन और शॉपिंग का अधिकतर काम डिजिटल हो गया है। लोग घर बैठे इंटरनेट की मदद से अपने कई काम बेहद आसानी से निपटा लेते हैं। घर बैठे ही शॉपिंग हो जाती है, घर बैठे ही फॉर्म भर उठते हैं, घर बैठे ही टिकट बुक कर लेते हैं। इसके साथ ही बैंकिंग से जुड़े कई काम भी घर बैठे ही हो जाते हैं। जैसे कि किसी को पैसे भेजना, क्रेडिट-डेबिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं आदि ।
हालांकि डिजिटल होने से कई सुविधाएं तो मिलने लगी हैं लेकिन इस बीच साइबर फ्रॉड में भी खूब बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, कई बार लोग अनजाने ही कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिससे वे ठगी का शिकार हो जाते हैं। तो आइये जानते हैं आपको कौन-कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए जिससे आप साइबर क्राइम ने बचे रहे हैं।
डेबिट-क्रेडिट कार्ड की जानकारी शेयर न करें
अगर आप ठगी का शिकार नहीं होना चाहते तो आप गलती से भी अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें। जैसे कि अपने एटीएम कार्ड का पिन नंबर और डेबिट-क्रेडिट कार्ड की जानकारी आदि किसी के साथ शेयर न करें।
पैन कार्ड और आधार कार्ड किसी को न दें
मौजूदा समय में जालसाज लोगों के पैन कार्ड और आधार कार्ड का इस्तेमाल करके फ्रॉड कर रहे हैं। लोगों के पैन और आधार कार्ड के माध्यम से खाते से पैसे उड़ाने से लेकर इन पर लोन लेने जैसे ठगी के मामले भी सामने आ रहे हैं। यही वजह है कि आधार और पैन कार्ड का नंबर या इसकी कॉपी किसी के साथ भी न शेयर करें।
फर्जी कॉल से सतर्क रहें
कई बार जालसाज लोगों को फर्जी कॉल करते हैं। डेबिट कार्ड ब्लॉक होने से लेकर ई-केवाईसी करवाने के नाम पर लोगों से ठगी की जाती है। इसलिए ऐसे कॉल्स से सावधान रहें और ध्यान रहे कि बैंक का अधिकारी कभी आपसे आपकी गोपनीय जानकारी नहीं पूछता है।
ऑफर्स के चक्कर में न पड़ें
कई लोग ऑनलाइन ऑफर्स के चक्कर में पड़ जाते हैं और अपना सबकुछ गंवा बैठते हैं । कई कंपनियां सच में लोगों को आकर्षक ऑफर्स देती है, लेकिन इनकी आड़ में जालसाज लोगों को पहले लालच भरे ऑफर्स में फंसाते हैं और उनकी बैंकिंग जानकारी लेकर उन्हें चपत लगाते हैं। इसलिए हमेशा आधिकारिक और विश्वसनीय वेबसाइट से ही खरीदारी करें।
--Advertisement--