बाबा साहब के परिनिर्वाण की छुट्टी रद्द करने पर लोगों में आक्रोश, मायावती आज करेंगी ये काम

img

लखनऊ ।। सूबे की भाजपा सरकार ने बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर के परिनिवार्वाण
दिवस का अवकाश रद्दा कर दिया है। आपको बता दें कि प्रतिवर्ष 6 December को बाबा
साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है। इसी छुट्टी को
योगी सरकार ने रद्द कर दिया है।

www.upkiran.org

आपको बता दें कि बाबा साहब डॉ. भीम राव अंबेडकर का 6 December 1956 को
निधन हुआ था। इसी वजह से हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि के दिन श्रद्धांजलि एंव सम्मान देने
के लिए महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है।

पढ़िए- दलित नेता जिग्नेश पर हुआ जानलेवा हमला, बीजेपी पर लगाए ये आरोप

तो वहीं इस खास मौके पर बहुजन समाज पार्टी आज महारपरिनिर्वाण दिवस मनाएगी। इसी
को लेकर राजधानी लखनऊ में इसका आयोजन किया जाएगा लेकिन अभी तक यह पता नहीं
लग पाया है कि बसपा सुप्रीमो मायावती इस समारोह में उपस्थित होंगी या नहीं।

15 अवकाश रद्द कर चुकी है योगी सरकार

इससे पूर्व सत्ता में आने के तुरंत बाद ही सूबे की योगी सरकार ने महापुरूषों के जन्मदिन या
पुण्यतिथि पर दी जाने वाली 15 सार्वजनिक अवकाश रद्द कर दिए है। योगी सरकार का
कहना था कि जो छुट्टियां रद्द की गई हैं, उस दिन स्कूलों में चर्चा, परिचर्चा, निबंध
प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों के जरिए छात्रों को महान हस्तियों के बारे में शिक्षित किया
जाएगा।

फोटोः फाइल

इसे भी पढ़िए

Óñ©ÓÑÇÓñÅÓñ« Óñ»ÓÑïÓñùÓÑÇ ÓñòÓÑï Óñ«Óñ¥Óñ»Óñ¥ÓñÁÓññÓÑÇ ÓñòÓñ¥ Óñ«ÓÑüÓñéÓñ╣ÓññÓÑïÓÑ£ Óñ£ÓñÁÓñ¥Óñ¼, ÓñòÓñ╣Óñ¥ Óñ»ÓñªÓñ┐ Óñ¼ÓÑÇÓñ£ÓÑçÓñ¬ÓÑÇ Óñ«ÓÑçÓñé ÓñªÓñ« Óñ╣ÓÑï ÓññÓÑï…

 

Related News