Corona Virus के आतंक के बीच इस रहस्यमई बीमारी ने बरपाया कहर, नाक-मुंह से निकलता है खून और हो जाती है मौत

img

नई दिल्ली॥ विश्व भर में जहां Corona Virus ने तांडव मचा रखा है, वहीं अफ़्रीकी देश इथियोपिया में एक रहस्यमई बीमारी ने कहर बरपा दिया है। इस रोग के चपेट में आने के बाद लोगों के नाक और मुंह से पहले खून निकलता है और उनकी आंखें पीली हो जाती है। इसके बाद उनकी मौत हो जाती है।

खबर के अनुसार, इथियोपिया के सोमाली में रहस्यमई रोग से अब तक 15 लोगों की मौत होने की बात कही जा रही है। हालांकि, अब तक इस आंकड़े की पुष्टि नहीं हो सकी है। Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक, स्थानीय लोग इस रहस्यमई बीमारी के पीछे चीनी तेल ड्रिलिंग से निकल रहे टॉक्सिक वेस्ट को वजह बता रहे हैं।

इस बीमारी का असर भी सबसे ज्यादा सोमाली में एक गैस परियोजना के पास के गांवों में हुआ है। लोगों का ये भी कहना है कि पहले रोगियों की आंखें पीली हो रही है और बुखार आने से पहले पूरे बदन में सूजन आ जाती है। इसके बाद अचानक आंख और मुंह से खून निकलने लगता है और फिर उनकी मृत्यु हो जा रही है।

इसके साथ ही इस अज्ञात रोग के अन्य लक्षणों में हथेलियां पीली हो जाना, भूख ना लगना और नींद न आना भी शामिल हैं। वहीं अब तक अफसरों ने इथियोपिया क्षेत्र में स्वास्थ्य और पर्यावरण संकट के आरोपों से साफ़ मना किया है। हालांकि, ये किस किस्म की बीमारी है और इसके पीछे वजह क्या है इसका बात को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं हो पाया है।

पढ़िए-कोरोना की भारत में दस्तक के बीच प्रधानमंत्री की अचानक बिगड़ी तबीयत, आनन-फानन हॉस्पिटल में कराया गया एडमिट

Related News