देश में टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच एक अजीबो गरीब मामला सामने आया। कर्नाटक राज्य में एक महिला के खेत से ढाई लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए। कर्नाटक के हासन जिले के गोनी सोमल हल्ली गांव में चोरों ने मंगलवार रात को खेत से 50 60 बैग टमाटर चुरा लिए और फरार हो गए।
महिला किसान धारिणी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उधर, चोरी किए गए टमाटर के कारण खेत मालिक का रो रोकर बुरा हाल है। उसने कहा कि वह पिछले तीन दिनों से टमाटर काटकर बाजार में अच्छे दामों में बेच रही थी। ऐसे में चोरी हुए टमाटर से उनको और उनके परिवार को बहुत भारी नुकसान हुआ है।
धारिणी ने बताया कि उन्होंने दो एकड़ जमीन पर टमाटर उग आया था। बता दें कि इस मौसम में सब्जियों की कीमतें काफी ज्यादा हो गई हैं, जिसका असर कर्नाटक में भी हो रहा है। बेंगलुरु में टमाटर की कीमत ₹120 प्रति किलो तक पहुंच गई है। हरीश ने बताया कि जब वह मंगलवार को सुबह अपने खेत पर गए तो उन्हें टमाटर की चोरी होने का पता चला।
महिला ने बताया कि चोरों ने टमाटर की फसल को चोरी करने के साथ ही पास ही खड़ी फसल को भी नुकसान पहुंचाया है। टमाटर की खेती करने के लिए उन्होंने कर्ज लिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
--Advertisement--