img

लंदन के केनिंगटन ओवल में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला बेहद ही धमाकेदार रहा। इंग्लैंड ने 49 रन से जीतकर ये मुकाबला अपने नाम किया। मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने 384 रन का लक्ष्य था मगर पूरी टीम केवल 334 के स्कोर पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने 49 रन से मुकाबला जीतकर अपने नाम किया।

बता दें कि चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की इस मैच में मजबूत पकड़ थी। टीम का स्कोर 135 रन था और एक भी विकेट नहीं गिरा था। बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे और अपने अर्धशतक भी पूरे कर चुके थे। पांचवें दिन टीम को जीत के लिए 249 रन चाहिए थे जबकि इंग्लैंड 10 विकेट दूर खड़ा था। मगर इंग्लैंड के गेंदबाजों ने हार नहीं मानी और कंगारू बल्लेबाजों की एक न चलने दी। डेविड वॉर्नर 60 और उस्मान ख्वाजा 72 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इसके बाद तो मानो ऑस्ट्रेलियाई टीम की हालत खराब हो गई।

एक के बाद एक बल्लेबाज आए और अपने विकेट गंवाते चले गए। स्टीव स्मिथ ने थोड़ा संघर्ष किया और 94 गेंद पर 54 रन की शानदार पारी खेली। ट्रेविस हेड ने भी 93 रन का योगदान दिया मगर टीम का निचला क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा। टीम ने अपना चौथा विकेट 264 के स्कोर पर गंवाया था और देखते ही देखते अगले पाँच विकेट टीम ने सिर्फ 30 रन के अंतराल में गंवा दिए।

264 पर टीम का चौथा विकेट गिरा जबकि 274 पर पांचवा और छठा विकेट गंवाया। उसके बाद मिचेल स्टार्क जब आउट हुए तब टीम का स्कोर 275 पर सात विकेट था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 294 के स्कोर पर आउट हुए और पूरी कंगारू टीम 334 के स्कोर पर ढेर हो गई। इंग्लैंड की जीत में सबसे बड़ा किरदार निभाया तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने। क्रिस वोक्स ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 19 ओवर में चार विकेट झटके। उनके अलावा टेस्ट क्रिकेट में कमबैक करने वाले मोइन अली ने भी शानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट अपने नाम किए। एक विकेट मार्क वुड के खाते में आया जबकि अपना अंतिम टेस्ट मैच खेल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलियाई पारी के आखिरी दो विकेट चटकाए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने टोड बर्फी और एलेक्स केरी को आउट किया।

एलेक्स केरी के आउट होने के साथ ही पूरी इंग्लैंड टीम और मैच देखने आए सभी दर्शक झूम उठे। सभी ने इंग्लैंड की जीत का शानदार तरीके से जश्न मनाया। आपको बता दें इंग्लैंड की जीत के साथ ही यह एशेज सीरीज भी दो 2 की बराबरी पर खत्म हुई। हालांकि ऑस्ट्रेलिया एशेज रिटेन करने में कामयाब रहा। एशेज ट्रॉफी इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के ही नाम रही। 

--Advertisement--