Ankita Murder Case: ग्रामीण बोले- रसूख का खौफ दिखाता था आरोपी पुलकित, कहता था- ‘DM-SDM जेब में हैं’

img

ऋषिकेश। उत्तरखंड में हुए अंकिता हत्याकांड (Ankita Murder Case) से भोगपुर के लोग खासे आक्रोशित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी पूरे इलाके में अपने रसूख का खौफ दिखाता था। वह कहता था कि डीएम मेरी एक जेब में और एसडीएम दूसरी जेब में और मंत्री पिछली जेब में हैं। क्षेत्रवासी आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीण ये भी कह रहे हैं कि ऑफर सरकार ने रिजॉर्ट नहीं तोड़ा वह स्वयं बुलडोजर चलाकर तोड़ देंगे।

बता दें कि भोगपुर के ग्रामीण हत्यारोपी पुलकित आर्य के कारनामों से खासे दुखी हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी पुलकित जरा-जरा की बातों पर लोगों से लड़ने लगता था और उन्हें धमकी देता था। (Ankita Murder Case) क्षेत्रवासी बताते हैं कि इलाके में एक दर्जन से अधिक रिसॉर्ट है, जिनका गंदा पानी गंगा में जाता है। हत्या के आरोपी पुलकित के रिजॉर्ट का गंदा पानी भी गंगा में ही जाता है। यहीं नहीं कूड़ा तक गंगा में फेंका जाता है। जबकि जंगल से खुलेआम लकड़ी लाकर होटल का खाना तक बनाया जाता है।

शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है। ग्रामीणा साहब सिंह भी रिजॉर्ट स्वामी की हरकतों से खासे परेशान हैं। वह कहते हैं कि सरकार ने रिजॉर्ट पर बुलडोजर न चलाया तो वह स्वयं की कानून हाथ में लेकर उस पर बुलडोजर चलवाएंगे। गौरतलब है कि अंकिता के लाश मिलने और आरोपी का पता चलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद उत्तराखंड में उसके होटल और रिजॉर्ट पर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी गई।(Ankita Murder Case)

Jacqueline Fernandez Bail: 200 करोड़ के ठगी मामले में जैकलीन को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली जमानत

Sports News: T20I सीरीज में पाकिस्तान ने फिर की बराबरी, इस गेंदबाज ने महज 6 गेंदों में पलटा मैच

Related News