img

नई दिल्ली। लद्दाख बॉर्डर पर चीन और भारत की झड़प के बाद शहीद हुए भारतियों जवानों के शव जैसे-जैसे उनके घरों को पहुंच रहे हैं वैसे-वैसे भारत के जन-मानस में चीन को सबक सिखाने की तैयारियां भी दिखाई पड़ने लगी हैं। इसी के तहत हरियाणा सरकार ने शनिवार की रात एक अहम फैसला लेते हुए चाइनीज कंपनियों के ठेके रद्द कर दिए हैं। अब नए सिरे से सारी प्रक्रिया अपनाई जाएगी। हरियाणा सरकार के इस फैसले को चीन की इस कार्रवाई के साथ जोड़ा जा रहा है जिसमें चीन द्वारा 20 सैनिकों को शहीद किया गया है। चीन के खिलाफ पूरे देश मे बहिष्कार चल रहा है। इसी कड़ी में सरकार ने यह फैसला लिया है।

bharat china

 

जानकारी के अनुसार सरकार ने पूर्व समय के दौरान चीन की दो कंपनियों को दो थर्मल पॉवर स्टेशन के ठेके दिए थे। सरकार ने यमुनानगर और हिसार थर्मल प्लांट के बीडिंग आयोजित की थी। यह बिड हरियाणा पॉवर जेनेरेशन कॉपरेशन ने आमंत्रित की थी। दोनों ही बीडिंग में चीन की कंपनियों ने बाजी मारी थी।

पीएम मोदी की संसदीय सीट काशी में ऐसे मनाया जायेगा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

अब सरकार ने इस अनुबंध को रद्द करते हुए एनटीपीसी की तर्ज पर भारतीय कंपनियों को प्राथमिकता देने का फैसला लिया है। हरियाणा पवार जेनरेशन कारपोरेशन के प्रवक्ता ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि अब दोनों पॉवर प्लांट के लिए नए सिरे से टेंडर जारी किए जाएंगे जिसमे भारतीय कंपनियों को ही प्राथमिकता दी जाएगी।

--Advertisement--