लखनऊ ।। रोडवेज के निःशुल्क स्मार्ट कार्ड के लिए आवेदन करने वाले दिव्यांगों का इंतजार अब खत्म हो रहा है। परिवहन निगम प्रबंधन अगले सप्ताह से चारबाग व कैसरबाग बस अड्डे से स्मार्ट कार्ड बांटने की प्रक्रिया शुरू करेगा, जिन लोगों ने पिछले साल मई-जून में फार्म भरे थे वह रसीद दिखाकर अपन स्मार्ट कार्ड ले सकते हैं।
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के रवींद्र नायक ने स्मार्ट कार्ड का काम देख रहे प्रधान प्रबंधन संचालन राजेश वर्मा को तत्काल कार्ड जारी करने के सख्त निर्देश दिए। वर्मा ने बुधवार को बताया कि अगले सप्ताह से जिन लोगों ने फार्म भरे थे, वह अपनी रसीद दिखाकर कैसरबाग व चारबाग बस अड्डे से स्मार्ट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि साफ्टवेयर बनाने में विलंब के चलते ये कार्ड नहीं बन पा रहे थे। अब इनका वितरण कराया जाएगा।
फोटोः फाइल।
--Advertisement--